आठ एवं आठ से ऊपर तपस्या करने वाले तपस्वियों का किया सम्मान

आठ एवं आठ से ऊपर तपस्या करने वाले तपस्वियों का किया सम्मान
X

उदयपुर। सामाजिक संस्था वाकल जैन परिषद उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन सभागार में आयोजित हुआ।

अध्यक्ष मोतीलाल पोरवाल ने बताया कि यह दीपावली व इस वर्ष का दूसरा स्नेह मिलन समारोह वाकल प्रांत के सूरत प्रवासियों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजेंद्र ओरडिया ने की। वही मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रोशनलाल ओरडिया व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सकल जैन समाज उदयपुर के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत मौजूद रहे। पोरवाल ने बताया कि वाकल प्रांत के गोगुन्दा तहसील के छोटे गांवों से काफी संख्या में जैन समाज के व्यवसायी उदयपुर व सूरत में व्यापार हेतु प्रवास कर रहे है। वाकल प्रांत के बाहर से आए सदस्यों का परिषद के संरक्षक कालूलाल सिंघवी, दिलीप चौधरी, राकेश पोरवाल तथा पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल पोरवाल, महेश पोरवाल, चुन्नीलाल सांखला ने मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। अतिथियों ने परिषद के साथ मिलकर सहयोग प्रदान करने की सहमति दी। इस मौके पर आठ एवं आठ से ऊपर तपस्या करने वाले तपस्वियों का मेवाड़ी पगड़ी, माला व उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उदयपुर जैन समाज के प्रमुख जैन भजन गायक पंकज भंडारी ने आशिष पोरवाल के साथ जैन भजनों को गाकर श्रोताओं को आनंदित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत अध्यक्ष मोतीलाल पोरवाल ने किया। आभार उपाध्यक्ष भरत सिंघवी ने किया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन सुमित्रा सिंघवी ने किया। इस अवसर पर महामंत्री नरेंद्र सिंघवी, कोषाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, उपाध्यक्ष भरत सिंघवी, सांस्कृतिक मंत्री दर्शन सिंघवी, मीनाक्षी सांखला, नवनीत पोरवाल, संजय सिंघवी, प्रमोद चपलोत, हिमांशु चौधरी, अशोक चौधरी आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story