महावीर इंटरनेशनल उदयपुर द्वारा थैलेसीमिया एवं वात्सल्य प्रोजेक्ट के तहत जागरूकता अभियान

उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय संस्था महावीर इंटरनेशनल उदयपुर भारत सरकार तथा महावीर इंटरनेशनल के अपेक्स के दिशा निर्देशों व के तहत् थैलेसीमिया तथा वात्सल्य प्रोजेक्ट के तहत सो सेनेटरी पेड़ों का वितरण किया गया। अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स से प्राप्त निर्देश अनुसार महावीर विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 5 में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर भूपेश जैन के द्वारा थैलेसीमिया प्रोजेक्ट के तहत बताया गया कि रक्त संबंधी रोग विशेषकर थैलेसीमिया हीमोफीलिया एनीमिया और स्किल सेल डिजीज के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
डॉक्टर भूपेश जैन ने बताया कि थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रक्त विकार है जिसमें शरीर सामान्य से कम हीमोग्लोबिन बनता है जिस से एनीमिया होती है और अंगों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती यह माता-पिता से बच्चों के जिन के माध्यम से फैलता है और इसके दो मुख्य कारण है अल्फा और बीटा थैलेसीमिया जो गंभीरता से हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकता है जिसमें खून को बार-बार चढऩे की आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केंद्र अध्यक्ष रविंद्र सुराणा बताया कि स्कूल की बच्चियों को 100 सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। सुराणा ने बताया कि सेनेटरी नैपकिन वितरण से महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य शिक्षा और सशक्तिकरण में सुधार होता है क्योंकि यह मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देता है मासिक धर्म से जुड़ी गरीबों को काम करता है स्कूल छोडऩे की दर घटना है और इस आत्मविश्वास के साथ देने गतिविधियों में भाग लेने की क्षमता बनता है।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केंद्र के द्वारा स्कूल के अध्यापको एवं डॉक्टर जैन को जुट बेग का वितरण किया गया श्री बड़ीवाला ने बताया कि जुट बेग से पर्यावरण के अनुकूल दोबारा इस्तेमाल होने वाला और सहेली की तरह उपयोगी होता है जो प्लास्टिक बैग का एक बढिय़ा विकल्प है जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चीज रख सकते हैं।
अध्यक्ष रविंद्र सुराणा बताया कि शिक्षा एवं छात्रवृत्ति के तहत तिरुपति बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों को विभिन्न स्कूलों में बांटने के लिए 5000 कॉपियां डोनेट की गई है। जिन्हें आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्कूलों में वितरित की जाएगी। इस अवसर पर केंद्र के सचिव सुरेश बड़ीवाल, वीरा स्वराज जैन अंतरराष्ट्रीय सह निर्देशक राजेंद्र भंडारी, जॉन सचिव राजकुमार नलवाया, तेज सिंह मेहता सहित कॉलेज के अध्यापक मौजूद थे।
