बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चित्तौड़गढ़,। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संचालित 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के क्रम में जिला कलक्टर के निर्देशन तथा बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा दो स्थानों पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पहला कार्यक्रम रेलवे स्टेशन स्थित गुरूकुल विद्यालय में आयोजित किया गया, जहाँ पंडित दीक्षा ग्रहण कर रहे बटुकों को बाल विवाह निषेध से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बटुकों को प्रेरित करते हुए कहा कि दीक्षा ग्रहण के उपरांत वे समाज को सही दिशा देते हुए किसी भी प्रकार के बाल विवाह का समर्थन न करें और इसे रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

इसी क्रम में दूसरा जागरूकता कार्यक्रम किला रोड स्थित राजकीय पुरुषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई और बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलवाई गई। टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है तथा किसी भी संदिग्ध घटना की तत्काल शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर की जा सकती है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान को पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है।

कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से काउंसलर करण जीनवाल, केस वर्कर सीमा राजोरा, इरफान शोरगर उपस्थित रहे। विद्यालय पक्ष से प्रिंसिपल डॉ. पीयूष भटनागर, वाइस प्रिंसिपल संजय पंचोली, रेखा पानेरी, तथा गुरूकुल कार्यक्रम में आचार्य ब्रजकिशोर सिंह, कैलाश कौशल आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story