भल्लों का गुड़ा में बाल संस्कार शिविर का हुआ समापन

भल्लों का गुड़ा में बाल संस्कार शिविर का हुआ समापन

भल्लों का गुड़ा में बाल संस्कार शिविर का हुआ समापन

उदयपुर, । बाल संस्कार शिविर की गतिविधियों के प्रकाशन हेतु राउमावि भल्लों का गुड़ा में हैप्पीनेस प्रोग्राम के तहत 15 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि केप्टन कमलदीप सिंह थे। अध्यक्षता संस्था प्रधान श्रीमती प्रेरणा नौसानिया ने की जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि हिन्दुस्तान जिंक से अरुणा व राधिका तथा कश्ती फाउंडेशन से हेमन्त जोशी, डॉ चित्रसेन व नीलोफर मुनीर मौजूद थे।

इन गतिविधियों का रहा आकर्षण :

कश्ती फाउंडेशन और वेदांता की सीएसआर गतिविधियों के तहत आयोजित शिविर में योगा, खेलकूद, आर्ट एंड क्राफ्ट, चित्रकला, सिलाई कैलीग्राफी, कम्प्यूटर व नृत्य जैसी गतिविधियां करायी गई। इन गतिविधियों से सम्बन्धित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसे सभी अतिथियों ने सराहा ।

शिविर के दौरान हिन्दुस्तान जिंक के सेल्फ डिफेंस से थामा व रक्षा क्षेत्र में कैरियर पर मेजर रविराज शर्मा तथा डॉ सुमित सिरोहा द्वारा हैप्पीनेस एवं वेलनेस पर वार्ता की गई। कश्ती फाउंडेशन की ओर से हेमन्त जोशी ने जीवन कौशल, डॉ चित्रसेन ने चित्रकला व नीलोफर मुनीर ने आर्ट एंड क्राफ्ट विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। रोशन लोहार द्वारा सिलाई व कैलीग्राफी सिखाई गई वहीं इस दौरान नरेन्द्र वया द्वारा बच्चों को तिब्बतियन साउंड हीलिंग थेरेपी दी व यशवंत डुलावत द्वारा विकसित भारत पर वार्ता दी गई।

मंच संचालन महेश जोशी ने किया।

Next Story