बाला पानेरी को पीएचडी

X
By - vijay |17 Nov 2025 12:20 AM IST
उदयपुर, । जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की शोधार्थी बाला पानेरी को विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, समाजिक अन्तः क्रिया और व्यावसायिक परामर्श के बीच संबंधो का अध्ययन विषय पर शोध कार्य करने के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। पानेरी ने शोध कार्य डॉक्टर हेमलता जैन के निर्देशन में पूर्ण किया।
Next Story
