बैंक सामाजिक जिम्मेदारी समझें, वित्तीय समावेशन में दिखाएं गंभीरता - जिला कलक्टर

बैंक सामाजिक जिम्मेदारी समझें, वित्तीय समावेशन में दिखाएं गंभीरता - जिला कलक्टर
X


उदयपुर, । केंद्र सरकार के निर्देशानुसार शत प्रतिशत लोगों को बैंक योजनाओं से जोड़ कर उन्हें आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्तता अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने सभी बैंक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहाकि वित्तीय समावेशन संतृप्तता सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। सरकार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को बैंक योजनाओं से जोड़ कर उसे आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, इसमें बैंक की महती भूमिका है। बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण गंभीरता से करें। उन्होंने सभी बैंक से अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक कैम्प कर शत प्रतिशत लोगों बैंक योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए।

प्रारंभ में संयुक्त निदेशक सांख्यिकी पुनीत शर्मा ने बताया कि वित्तीय समावेशन संतृप्तता अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ हुआ। इसके तहत जिले में जन धन योजना के तहत 11835 खाते खोले गए। जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 9138, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा में 12182 तथा अटल पेंशन योजना के तहत 1702 पंजीयन किए गए हैं। इसके अलावा 12 हजार 740 ई केवायसी की गई। आगामी 18 अगस्त से शहरी क्षेत्र में शिविर आयोजित होंगे।

जिला कलक्टर ने न्यून प्रगति वाले बैंक अधिकारियों को कैम्प की विशेष कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने तथा संबंधित क्षेत्र में शत प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story