खेरवाड़ा आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही: गुजरात जा रही 20 लाख की हरियाणा शराब जब्त

खेरवाड़ा आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही: गुजरात जा रही 20 लाख की हरियाणा शराब जब्त
X

उदयपुर । आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश मंे अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत प्रदेश के बाहर की मदिरा की अवैध सप्लाई पर जीरो टोलरेंस की नीति की पालना करते हुए आबकारी निरोधक दल खेरवाड़ा द्वारा मुखबीर की विश्वसनीय सूचना पर उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर खरबर क्षेत्र में नाकाबंदी कर ट्रक कंटेनर की तलाशी लेकर 225 कार्टन में हरियाणा में विक्रय योग्य अंग्रेजी शराब की जब्त की गई। उक्त जब्त शराब की अनुमानित लागत 20 लाख रूपए है।

आबकारी निरीक्षक वृत खेरवाड़ा जितेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध व प्रतिबंधित शराब पर जीरो टोलरेंस की नीति के तहत कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन उदयपुर ओपी जैन, जिला आबकारी अधिकारी आदराम एवं उपायुक्त आबकारी निरोधक दल प्रद्युम्न सिंह के मार्गदर्शन में मुखबीर से प्राप्त गुप्त सूचना पर उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर खरबर क्षेत्र में नाकाबंदी कर ट्रक कंटेनर की तलाशी ली गई। इस कंटेनर में पेपर रोल की आड़ में हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 225 कार्टन जब्त किए गए। उक्त जब्त शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपए है।

गुजरात सप्लाई होनी थी अवैध शराब-

आबकारी निरीक्षक वृत खेरवाड़ा जितेन्द्र सिंह राठौड की उक्त कार्यवाही में अहम भूमिका रही। कंटेनर में पेपर रोल की आड़ में हरियाणा की शराब की गुजरात सप्लाई के लिए भेजा जा रहा था। मौके से ट्रक चालक सौराब जिला मेवात हरियाणा को शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया एवं ट्रक कंटेनर को जब्त किया। इस संबंध में नियमानुसार अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब जब्त-

आबकारी निरोधक दल द्वारा उक्त कार्यवाही में कंटेनर से रॉयल चेलेन्ज व्हीस्की 750 एमएल - 30 पेटी, रॉयल चेलेन्ज व्हीस्की 375 एमएल - 3 पेटी, रॉयल चेलेन्ज व्हीस्की 180 एमएल - 33 पेटी, रॉयल स्टेग व्हीस्की 750 एमएल - 5 पेटी, रॉयल स्टेग व्हीस्की 375 एमएल - 6 पेटी, रॉयल स्टेग व्हीस्की 180 एमएल - 19 पेटी, ऑल सीजन व्हीस्की 750 एमएल - 66 पेटी, ऑल सीजन व्हीस्की 375 एमएल - 5 पेटी, ऑल सीजन व्हीस्की 180 एमएल - 51 पेटी, मैजिक मूवमेन्ट ग्रेन वोडका 750 एमएल 3 पेटी, मैजिक मूवमेन्ट ग्रेन वोडका 750 एमएल 4 पेटी सहित कुल 225 कार्टन अथवा पेटी अवैध शराब जब्त की गई।

कार्यवाही में शामिल टीम-

आबकारी निरोधक दल की अवैध शराब पर कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक वृत खेरवाड़ा जितेन्द्र सिंह राठौड, राहुल शर्मा आबकारी वृत निरीक्षक डूंगरपुर, कैलाशचंद्र यादव प्रहराधिकारी खेरवाड़ा, लक्ष्मण सिंह झाला गार्ड, जमादार मांगीलाल, सिपाही शंकरलाल, मन्नालाल, बंशीलाल एवं ईपीएफ टीम खेरवाड़ा शामिल रहे।

Tags

Next Story