खेरवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गाजर की आड़ में गुजरात ले जा रही अवैध शराब पकड़ी गई

खेरवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गाजर की आड़ में गुजरात ले जा रही अवैध शराब पकड़ी गई
X


उदयपुर जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने बुधवार देर रात टोल प्लाजा स्थित नेशनल हाईवे 48 पर नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब तस्करी का बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने गाजर से भरी दिख रही एक पिकअप जीप को रोककर जब जांच की तो गाजर के नीचे अंग्रेजी शराब के 80 कर्टन मिले। इनकी बाजार कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई गई है।सूचना मिलने के बाद खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह, एएसआई दिग्विजय सिंह और कॉन्स्टेबल अंशुल टीम के साथ टोल प्लाजा पहुंचे और नाकाबंदी की। इसी दौरान उदयपुर दिशा से आ रही पिकअप को रोका गया। गाड़ी में ऊपर गाजर भरी हुई थी, लेकिन नीचे पूरी तरह शराब के कार्टन छिपाए गए थे।पुलिस ने पिकअप को जब्त कर थाना परिसर में लाकर गिनती की, जिसमें कुल 80 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी चालक राजवीर पुत्र भागीरथ गुर्जर निवासी पनियाला, कोटपुतली को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब को गाजर की आड़ में गुजरात तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।खेरवाड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story