बिहार विधान परिषद की कमेटी 12 को उदयपुर में

उदयपुर, । बिहार विधान परिषद की बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण समिति 12 जनवरी को उदयपुर आएगी। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण समिति के सभापति सहित 13 सदस्य 12 जनवरी को रात 10 बजे रेल मार्ग से उदयपुर पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में करेंगे। समिति 13 एवं 14 जनवरी को उदयपुर में स्थानीय भ्रमण कर बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अध्ययन करेगी। इसके पश्चात 14 जनवरी को रेलमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Next Story