6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, उदयपुर के कैडेट्स की आर्मी डे परेड में ऐतिहासिक भागीदारी

उदयपुर,। जयपुर में आयोजित होने वाली 78वीं भारतीय सेना दिवस परेड में 6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी उदयपुर के कैडेट्स भी भाग लेंगे। राजस्थान निदेशालय से एनसीसी कैडेट्स का एक चयनित दल इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने जा रहा है। इन्हीं में से 6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, उदयपुर की 6 गर्ल्स कैडेट्स प्रेरणा राणावत, कैडेट् सार्जेन्ट नेहा, कैडेट् निशा मिना, कैडेट् प्रेरणा राठौड, कैडेट् अनुशा चुण्डावत, कैडेट् कॉर्पोरल रिद्धि राज राठौड ने जयपुर में आयोजित होने वाली आर्मी डे परेड के लिए राजस्थान निदेशालय का प्रतिनिधित्व करने हेतु प्रतिष्ठित चयन प्राप्त किया है। इन कैडेट्स की इस उपलब्धि की यात्रा उदयपुर ग्रुप स्तर से प्रारंभ हुई, जहॉ उनका चयन ड्रिल, अनुशासन और शारीरिक दक्षता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया। इसके पश्चात उन्होंने निदेशालय स्तर (जयपुर) पर भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए कठोर प्रशिक्षण, निंरतर परिश्रम और द्दढ संकल्प के बल पर अंतिम चयन सुनिश्चित किया। यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर, विंग कमांडर नटराज डागुर ने कैडेट्स की उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है। उन्होंने उनके धैर्य, द्दढता और अपने यूनिट व राज्य का प्रतिनिधित्व की सराहना की ।
