राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव 22 को

उदयपुर । राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोगी तालाब, (सविना) उदयपुर में 22 मई को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया जाएगा।

प्रधानाचार्य सी.एस.टाक ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव में पूणे की कंपनी ईकेए मॉबिलिटी विद्यार्थियों का इन्टरव्यू लेकर उन्हें जॉब का अवसर देगी। इस प्लेसमेंट ड्राईव में इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के डिप्लोमा पास हो चुके व डिप्लोमा अंतिम वर्ष के संभाग भर के निजी व सरकारी पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राईव सुबह 10.00 बजे शुरू होगी। श्री टांक ने बताया कि इस तरह का यह दूसरा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव है, इससे पूर्व 6 मई 2025 को हुए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव में कृष्णा मारूति कम्पनी द्वारा 12 विद्यार्थियो का 2.5 लाख सीटीसी पर चयन हुआ है। सी.एस.टाक ने डिप्लोमा उत्तीर्ण व डिप्लोमा अंतिम वर्ष के इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए इसे नौकरी पाने का सुनहरा अवसर बताते हुए इसमें भाग लेने का आह्वान किया।

Tags

Next Story