राष्ट्रीय स्तर पर लैक्रोज़ में राजस्थान का क्लीन स्वीप: दोनों फेडरेशन कप पर जमाया कब्जा, जूनियर बालिकाओं ने भी फहराया परचम
उदयपुर। लैक्रोज़ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में आगरा में संपन्न प्रथम फेडरेशन कप तथा द्वितीय जूनियर राष्ट्रीय लैक्रोज़ प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर चार में से तीन वर्गों के खिताब अपने नाम किये।
तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में देशभर से आये खिलाडियों ने अपनी अपनी टीमों को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। राजस्थान लैक्रोज़ संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी व सचिव इमरान खान के अनुसार प्रशिक्षक नीरज बत्रा द्वारा प्रशिक्षित राजस्थान टीमों में महिला टीम ने लीग मैचों के पश्चात क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ व फाइनल में हरियाणा को पराजित किया।
वहीं पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र, सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश तथा फाइनल में हरियाणा को पराजित कर दोनों फेडरेशन कप पर कब्ज़ा जमाया। दूसरी और जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता बालिका वर्ग में राजस्थान क्वार्टर फाइनल में हरियाणा, सेमी फाइनल में आंध्र प्रदेश, फाइनल में गोवा को पराजित कर लगातार दूसरे वर्ष सिरमौर बनी। जूनियर बालक तीसरे स्थान पर रहे। फेडरेशन कप के सीनियर वर्ग में मोहनलाल गमेती, महिला वर्ग में जुला कुमारी गुर्जर, जूनियर बालिका वर्ग में डाली गमेती सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।
राजस्थान की स्वर्णिम सफलता पर जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, संभागीय आयुक्त उदयपुर बांसवाड़ा एवं जनजाति विकास विभाग आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, टीम प्रायोजक राजस्थान माइन्स एंड मिनिरल्स लिमिटेड के आयुक्त भगवती प्रसाद कलाल, प्रशासनिक अधिकारी बी एस पत्रावत, भावना शर्मा, राहुल कोतवाल, टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर, गीतेश श्रीमालवीय, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अमृता दाधीच, डॉ अनुराग मेड़तावल, उदयपुर जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल खेलगांव प्रभारी ललित सिंह झाला आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी।
इन खिलाडियों की रही भूमिका
विजेता राजस्थान टीम में सीनियर महिला टीम सुनीता मीणा कप्तान, जुला कुमारी गुर्जर, विशाखा मेघवाल हेमलता डांगी, डाली गमेती, यशिष्ठा बत्रा, मीरा दौजा, डाली गमेती, मुकन कुमारी गुर्जर, प्रीता कुंवर राठौर गंगा गमेती व मीरा बुज तथा सीनियर पुरुष में मोहन लाल गमेती, नीरज बत्रा, खुमाराम गमेती, दयाशंकर दया शंकर गमेती, किशन लाल गमेती, प्रणय त्रिपाठी, मुकेश गमेती, राजेश गमेती व भगवती लाल गमेती, जूनियर बालिका में विशाखा मेघवाल (कप्तान), डाली गमेती, मीरा दौजा, यशोदा गमेती, रौशनी बोस, डिम्पल गमेती, चंदा गमेती, राजू कुंवर, दीक्षा कुंवर, भक्ति बत्रा, नीमा गमेती व भगवती गमेती और जूनियर बालक में दया शंकर गमेती, नारायण लाल गमेती, मुकेश गमेती, प्रणय त्रिपाठी निशांत नागदा, परीक्षित सिंह सारंगदेवोत, देवी लाल गमेती, राजेश गमेती, जितेंद्र गमेती, दुदाराम गमेती, पुष्कर गमेती व भगवती लाल गमेती, मैनेजर मणी मेघवाल की भूमिका सराहनीय रही।