कार खड़े ट्रक से भिड़ी, युवक की मौत और 5 घायल

उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 48 पर खांडी ओबरी टोल प्लाजा के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार आगे खड़े बलगर ट्रक से टकरा गई, जिससे कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा और ड्राइवर सीट पूरी तरह पिचक गई।
कार में गुजरात के राजकोट का एक परिवार सवार था, जो नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के दर्शन कर अपने घर लौट रहा था। हादसे में राजकोट निवासी नयन (38) पुत्र प्रफुल्ल भाई की मौत हो गई। वहीं गौरव पुत्र हर्षित भाई, तनवी पत्नी गौरव भाई, ज्योति पत्नी नयन भाई, राची पुत्री नयन भाई और जयनिल पुत्र नयन भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर खेरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से खेरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें डूंगरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतक के शव को खेरवाड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
