कैट वुमेन विंग उदयपुर की 18वीं बिजनेस विजिट सफलता पूर्वक सम्पन्न

कैट वुमेन विंग उदयपुर की 18वीं बिजनेस विजिट सफलता पूर्वक सम्पन्न
X

उदयपुर। राष्ट्रीय संगठन की कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) वुमेन विंग उदयपुर द्वारा 18वीं बिजनेस विजिट का सफल आयोजन ज्वेल लेक पर किया गया।

कैट वुमेन विंग उदयपुर की अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि कैट एक राष्ट्रीय संगठन है, जिसमें लगभग 9 करोड़ बिजनेस मैन, वूमेन रजिस्टर्ड हैं। इसी श्रृंखला में उदयपुर की ओर से यह 18वीं विज़िट आयोजित की गई। इस अवसर पर ज्वेल लेक की डायरेक्टर रेखा आसावा ने सदस्यों को ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि ज्वेलरी खरीदते समय गुणवत्ता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखें। प्रत्येक ज्वेलरी पर उसका हॉल्मार्क, कैरट और अन्य आवश्यक विवरण अंकित होता है—इसे ध्यानपूर्वक देखें। ज्वेलरी की री-सेल वैल्यू का मूल्यांकन अवश्य करें। डायमंड खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में भी उन्होंने विशेष जानकारी दी।

कैट विमेन विंग सचिव डॉ सोनू जैन ने बताया कि बिजऩेस प्रेजेंटेशन के बाद हुए प्रश्न-उत्तर सत्र में उन्होंने सदस्यों की सभी जिज्ञासाओं का शांतिपूर्वक समाधान किया। इस अवसर पर साक्षी भट्ट, शिल्पा, चयनिका गलूंडिया ,कुसुम मेहता, सोनल बोलिया, नैना जैन, ललिता सियाल, अनीता भनावत, भावना जैन, रितु भटनागर, अनीता नाहर, माधुरी तलेसरा सहित अनेक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Tags

Next Story