बड़ी मार्ग पर सड़क निर्माण के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव

उदयपुर,। उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बड़ी मुख्य सड़क पर झील दर्शन वाटिका से रस्म रिसोर्ट तक बड़ी शिल्पग्राम जंक्शन पर सड़क निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इस कारण उक्त रोड़ पर निर्माण कार्य के दौरान वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। सड़क निर्माण कार्य के दौरान फतहपुरा से बड़ी जाने के लिए देवाली नहर से महाराणा प्रताप गौरव केन्द्र टाईगर हिल होते हुए बड़ी रोड़ पर वाहनों का आवागमन रहेगा तथा बड़ी से फतहपुरा जाने के लिए टाईगर हिल तिराहा से महाराणा प्रताप गौरव केन्द्र होते हुए देवाली नहर से फतहपुरा रोड़ पर वाहनों का आवागमन रहेगा।

Tags

Next Story