चार्टर्ड अकाउंटेंट की देश के आर्थिक विकास, शासन और राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका : सीए संदीप मोदी

उदयपुर। झीलों की नगरी में बड़े बड़े उद्योगपतियों से लेकर आमजन के आमद खर्च का हिसाब रखने वालों की दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ देशभर से आए करीब 1500 से अधिक सीए सदस्यों की मौजूदगी में हुआ। चार्टर्ड अकाउंटेंटस की दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस ‘प्रज्ञान’ का आगाज शनिवार को 100 फीट रोड स्थित सॉलिटेयर गार्डन सभागार में हुआ। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के तत्वावधान में हो रही कांफ्रेंस में देश भर के लगभग 1500 से ज़्यादा सीए भाग ले रहे है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की उदयपुर शाखा के चेयरमैन सीए राहुल माहेश्वरी ने सभी अतिथियों, स्पॉन्सर एवं सदस्यों का स्वागत किया। ये कांफ्रेंस आईसीएआई की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के तत्वावधान में वेदांता समूह की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की टाइटल स्पॉन्सरशिप में आयोजित की जा रही है। उद्घाटन सत्र में सम्मानित अतिथि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीएफओ सीए संदीप मोदी ने कहा आज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की आर्थिक विकास, शासन और राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका है, विशेष रूप से अनिश्चितता के समय में लोग न केवल तकनीकी उत्तरों के लिए, बल्कि स्पष्टता और आश्वासन के लिए भी हमसे उम्मीद करते हैं। सत्यमेव जयते का सिद्धांत हमेशा हमारे पेशेवर आचार को मार्गदर्शित करना चाहिए।
सम्मानित अतिथि के रूप में सिक्योर मीटर लिमिटेड के फाउंडर संजय सिंघल ने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट की आज बिज़नेस डेवलपमेंट में महत्ती भूमिका है जो सरकार की योजनाओं का लाभ आम व्यवसायी को दिला सकते हैं।
- ई-सौवेनिर का विमोचन एवं अतिथियों का सम्मान
उद्घाटन सत्र के अंत में कांफ्रेंस लीड कन्वीनर सीए केशव मालू, को कन्वीनर शाखा कार्यकारिणी सदस्य सीए चिराग धर्मावत, सीए सौरभ गोलछा, सीए कपिल जोशी, सीए अरुणा गेलड़ा, सीए अंशुल कटेजा व संपादक सीए विमल सुराणा ने अतिथियों के साथ ई-सौवेनिर का विमोचन किया व सभी स्पॉन्सर्स का सम्मान किया। अंत में शाखा सचिव सीए धर्मेन्द्र सिंह कोठारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
- सेक्शन 73, 74, 75 और 76 के तहत शो कॉज नोटिस पर हुआ संवाद
मीडिया कमेटी चेयरमैन सीए हितेश भदादा ने बताया कि पहले तकनीकी सत्र में दिल्ली से पधारे जीएसटी एक्सपर्ट सीए अशोक बत्रा ने बताया कि जीएसटी प्रैक्टिस में सेक्शंस और प्रोविजंस का सही तरीके से उपयोग करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सेक्शन 73, 74, 75 और 76 के तहत शो कॉज नोटिस का जवाब देते समय सेक्शंस और प्रोविजंस का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए। फैक्ट्स को बारीकी से समझें और उनका सही तरीके से प्रस्तुत करें।
- नेटवर्किंग और तकनीकी एक्स्पर्टीज के बारे में समझाया
दूसरे सत्र में एक्सपर्ट गौरव अरोड़ा ने सीए सदस्यों को बताया कि नेटवर्किंग और तकनीकी एक्स्पर्टीज़ सें कैसे अपनी प्रैक्टिस को बढ़ाया जाए। स्पेशल सत्र में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की टीम ने एआई का इंडस्ट्री और प्रैक्टिस में सीए द्वारा उपयोग किए जाने पर जानकारी दी । तीसरे तकनीकी सत्र में विजय मंत्री और आशीष सोमैया ने कैपिटल मार्केट पर पैनल डिस्कशन द्वारा उपयोगी जानकारी प्रदान की। वहीं शाम को सीए सदस्यों ने परिवार के साथ सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम मेसमी बासु के गानों का लुत्फ लिया एवं जमकर डांस किया।
- नेशनल कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन होंगे ये सत्र
उदयपुर शाखा कोषाध्यक्ष व मीडिया को-चेयरमैन सीए सौरभ गोलछा ने बताया कि कांफ्रेंस के दूसरे दिन 21 दिसंबर को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चरनजोत सिंह नंदा कांफ्रेंस में सीए सदस्यों को सम्बोधित करेंगे। प्रथम सत्र में कंपनी एक्ट के तहत रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन और शेड्यूल 3 पर सीए प्रमोद जैन चर्चा करेंगे । दूसरे सत्र में आज के युग के सबसे महत्वपूर्ण विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सीए जय छेड़ा सदस्यों का ज्ञान वर्धन करेंगे । आखरी सत्र में काला धन, सर्च व सीजर पर सीए टी.पी.ओस्तवाल, सीए प्रमोद जैन व सीए हिमांशु गोयल पैनल डिस्कशन करेंगे ।
