चौहान का राजस्थान टीटी टीम में चयन

By - vijay |6 Jan 2026 6:00 PM IST
उदयपुर। केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय टेबल टेनिस चौंपियनशिप 12 जनवरी से 16 जनवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली टेबल टेनिस (पुरुष) खेल-कूद प्रतियोगिता 2025-26 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदाली, सायरा के शिक्षक लक्ष्मण सिंह चौहान का चयन राजस्थान टीम के लिए किया गया है।
विद्यालय के संस्था प्रधान चंद्रशेखर नागदा ने बताया कि राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के द्वारा चौहान का चयन किया गया है। चौहान अध्यापन कार्य के साथ टेबल टेनिस के खिलाड़ी भी रहे है वे अपने उत्कृष्ट खेल से शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सिविल खेलकूद में निरंतर हमारे विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं। चौहान का राज्य टीम में चयन होने पर स्कूल स्टाफ के साथ ग्रामीणों ने भी खुशी जताई है।
Next Story
