मुख्यमंत्री आज उदयपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के चिंतन शिविर में करेंगे शिरकत


उदयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार 11 जनवरी को उदयपुर दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा शनिवार की सुबह 9.35 बजे विशेष विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से सड़क मार्ग से 10 बजे होटल रेडिसन ब्लू पैलेस आएंगे और यहां केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में शिरकत करेंगे। वे सुबह 10.30 बजे यहां से पुनः प्रस्थान कर 10.50 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 10.55 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Next Story