मुख्यमंत्री योेगी शनिवार को डबोक आकर रणकपुर जाएंगे

मुख्यमंत्री योेगी शनिवार को डबोक आकर रणकपुर जाएंगे
X

उदयपुर । उत्तरप्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को डबोक एयरपोर्ट आएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार योगी शनिवार दोपहर 1.50 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाॅप्टर से रणकपुर, पाली के लिए प्रस्थान करेगें। वहां सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के परिवार में आयोजित वैवाहिक समारोह में भाग लेकर अपराह्न बाद 3.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से पुनः लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Next Story