रैपिड, रेफरल और रिड्रेसल सिस्टम सेतु पूरे प्रदेश के अस्पतालों में लागू करने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

रैपिड, रेफरल और रिड्रेसल सिस्टम सेतु  पूरे प्रदेश के अस्पतालों में लागू करने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
X

उदयपुर ।

उदयपुर में जिला परिषद सभागार में संभाग स्तरीय बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उदयपुर के एमबी अस्पताल के RRR’ यानी रैपिड, रेफरल और रिड्रेसल सिस्टम सेतु और अस्पताल में सफाई के मॉडल का प्रंजेटेशन दिया तो उन्होंने कहा कि इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाए। पंत शनिवार को जिला परिषद सभागार में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्य सचिव ने उदयपुर संभाग के उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और सलूम्बर जिलों के कलक्टर-एसपी के साथ ही संभाग स्तरीय विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं व कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तथा कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए।



बैठक में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन माथुर ने रेफरल मरीजों को त्वरित उपचार मुहैया कराने के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज और संबद्ध चिकित्सालयों में लागू किए गए सेतु प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन दिया। साथ ही महाराणा भूपाल राजकीय अस्पतालों में शौचालयों की सफाई के लिए लागू क्यू आर कोड सिस्टम के उदयपुर मॉडल के बारे में भी जानकारी दी। मुख्य सचिव ने सराहना करते हुए इनको प्रदेश में लागू कराने की बात कहीं। इस पर उदयपुर कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट और प्रस्ताव प्रेषित किए जाने की जानकारी दी।

ये दिए निर्देश

- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों में लंबित विद्युत कनेक्शन प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाएं

- भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण के प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारित करें

- बकाया कृषि कनेक्शनों को जल्द पूरा करें

- बजट घोषणाओं के कार्यों के लिए अपेक्षित भूमि आवंटन कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण हो

- सामुदायिक वनाधिकार प्रकरणों का निस्तारण करें

- पीएम आदि आदर्श ग्राम योजना में हो अपेक्षित प्रगति

- अमृत 2.0 योजना के कार्यों को कलक्टर रिव्यू करें

- आयुष्मान कार्ड का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित हो

- पौधरोपण व जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दें

- जिला कलक्टर-पुलिस अधीक्षक में मजबूत समन्वय रहे

- नेशनल हाइवे पर सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए हो प्रभावी प्रयास



बैठक में यह हुए शामिल

संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में देवस्थान विभाग के आयुक्त वासुदेव मालावत, टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, निदेशक खान एवं भू विज्ञान भगवतीप्रसाद कलाल, आबकारी आयुक्त अंशदीप, युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, उदयपुर कलक्टर अरविन्द पोसवाल, चित्तौड़ कलक्टर आलोक रंजन, भीलवाड़ा कलक्टर नमित मेहता, राजसमंद कलक्टर डॉ भंवरलाल, सलूम्बर कलक्टर जसमीतंिसह संधू, उदयपुर एसपी योगेश गोयल, राजसमंद एसपी मनीष मिश्रा, चित्तौड़ एसपी सुधीर जोशी, भीलवाड़ा एसपी दुष्यंत राजन, सलूम्बर एसपी अरशद अली सहित विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Story