बच्चों को दिलाई शपथ, नशे से नुकसान और बचाव की दी जानकारी
उदयपुर, । बाल अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में उदयपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विशिष्ट विद्यालय में चाइल्ड हैल्पलाइन को लेकर शिक्षा-जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अरूषि जैन के निर्देशन में चाइल्ड हैल्पलाइन टीम ने बालिकाओं से वार्तालाप करते हुए उन्हें गुडटच-बेडटच, नशामुक्ति, बालश्रम तथा चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098 आदि के बारे में अवगत कराया। चाइल्ड हैल्पलाइन समन्वयक नवनीत औदिच्य ने बताया कि कार्यशाला में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही शिक्षा तथा बाल अधिकारों से जुड़ी सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। बाल अधिकारिता विभाग से जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजकुमार जीनगर, चाइल्ड हैल्पलाइन से मोहन लौहार, मोईन मंसूरी, मोहन गायरी, निर्मला लौहार, भाग्यवंती, प्रेमशंकर आदि भी उपस्थित रहे।
Next Story