बाल दिवस सप्ताह : क्रिकेट मैच एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

बाल दिवस सप्ताह : क्रिकेट मैच एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
X

उदयपुर। बाल दिवस सप्ताह के तहत बाल अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में मैत्री क्रिकेट मैच तथा विधिक जागरूकता शिविर हुए। निराश्रित बालकों का एक क्रिकेट मैच रॉकवुड स्कूल, उदयपुर के बच्चों के साथ रविवार को आयोजित किया गया। विभाग द्वारा चाइल्डलाइन की टीम को विभिन्न स्कूलों तथा संस्थाओं में भेज कर बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलवाई गई एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंत में रॉकवुड स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा द्वारा बच्चों को मेडल तथा पुरस्कार भी प्रदान किए, जिस से बच्चे काफी प्रफुल्लित हुए। राजकीय संप्रेषण गृह एवं राजकीय बालिका गृह उदयपुर में विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा 14 से 20 नवंबर के मध्य बाल हित के मुद्दों पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम के विरुद्ध रेस्क्यू अभियान भी चलाया जाएगा।

Tags

Next Story