शिल्पग्राम में सफाई अभियान एवं स्वच्छता की ली शपथ

शिल्पग्राम में सफाई अभियान एवं स्वच्छता की ली शपथ
X

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गुरूवार को शिल्पग्राम परिसर में साफ-सफाई की गई। साथ ही सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं कलाकारों ने स्वच्छता के प्रति शपथ भी ली।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इसमें केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शिल्पग्राम परिसर में साफ-सफाई की गई। साथ ही कलाकारों द्वारा स्वच्छता के संदेश देते हेतु प्रस्तुतियां दी। सर्वप्रथम लंगा मांगणियार मीठू खां ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु अपनी प्रस्तुति दी।

उसके बाद भपंग वादन द्वारा जुम्मे खां ने स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। उसके बाद संगीता कालबेलिया द्वारा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई अंत में गुजरात के प्रसिद्ध डांग नृत्य कमलेश एवं दल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इससे पहले उपस्थित सभी कलाकारों, पर्यटकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वच्छता के प्रति शपथ ली गई।

Next Story