पर्यावरण बचाने के लिए कपड़े की थैली व जुट बेग का वितरण

उदयपुर । महावीर इंटरनेशनल की तृतीय मासिक बैठक तुलसी निकेतन आयोजित की गई । महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष रविंद्र सुराणा ने बताया कि इस बैठक में सदस्यों की जागरूकता के लिए हॉस्पिटल हेल्थ वन के डॉक्टर हेमंत खज्जानी स्पेशलिस्ट तथा डॉ विकास गुप्ता यूरोलॉजी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था । डॉ खज्जा बताया कि किस प्रकार घुटनों की देखभाल की जानी चाहिए उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 15 मिनट व्यायाम तथा कच्ची भूमि पर अथवा लोन पर चलना चाहिए प्रतिदिन 15 मिनट कम कपड़ों में धूप में बैठना चाहिए तथा प्रतिदिन विटामिन प्रोटीन की बैलेंस डाइट लेनी चाहिए जिससे कि हमारे घुटने खराब नहीं होंगे । प्रकार डॉ विकास गुप्ता ने बताया कि यूरिन इन्फेक्शन होने पर पेशाब में जलन किडनी में पथरी होने पर असहनीय पीड़ा होती है इसके लिए अधिक मात्रा में पानी पीने भोजन में फलों को एवं सब्जियों को शामिल करते हुए दूध और दूध का उत्पादन का सेवन करने तथा विटामिन सी और नींबू प्रजाति के फलों का सेवन कर यूरिनरी डिजीज को नियंत्रित किया जा सकता है। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि अधिक मात्रा में नमक मांसाहारी भोजन शराब शुगर ड्रिंक चॉकलेट चाय से बचने की सलाह दी। पुरुषों में प्रोस्टेट के बढ़ाने उसके इलाज के बारे में गुप्त ने विस्तार से चर्चा की । विशिष्ट अतिथि एके श्रीमाली ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं फिजियोथैरेपी सेंटर पर हो रही गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी । अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा ने बताया कि बैठक में तुलसी निकेतन की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी इस अवसर पर माफी इंटरनेशनल के द्वारा सभी छात्रों डॉक्टर स्कूल के स्टाफ को जूट बैग उपलब्ध करवाए गए जिस पर संदेश दिया गया कि प्लास्टिक को छोडक़र कपड़े की थैली अथवा जुट बेग का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिससे पर्यावरण बहुत अच्छा रहेगा।
अध्यक्ष सुराणा ने बताया कि चतरलाल घरबडा निवासी आयड ने नेत्रदान कर एक लोगों के सामने उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है यह नेत्रदान महावीर इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष वीर प्रकाश जैन के सहयोग से किया गया। रविंद्र सुराणा ने बताया कि इस माह तीन नेत्रदान तथा एक देहदान करवाया जा चुका है। महावीर इंटरनेशनल मानवता की सेवा के लिए काफी तत्पर है । इसी तरह स्वर्गीय प्रताप सिंह पोखरण की स्मृति में अन्नपूर्णा रसोई में 400 जनों को मीठा भोजन कराया गया । महावीर इंटरनेशनल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर अरुण कोठारी ने अपने पुत्र की जन्म दिवस का उपलक्ष में मानव सेवा समिति में भोजन कराया । सचिव सुरेश बड़ीवाल ने बताया कि स्थाई प्रकल्प के तहत फिजियोथैरेपी सेंटर न्यू अहिंसा पूरी पर नियमित फिजियोथेरेपी इलाज किया जा रहा है जो उदयपुर में सबसे कम दर पर किया जा रहा है वहां पर कुशल डॉक्टर डॉ करिश्मा जैन वहां पर कार्यरत हैं । बैठक में वीर के एल कोठारी, वीर डॉ अजय सांखला, वीर राजमल कोठारी, वीर अशोक खुर्दिया, जॉन सचिव वीर राजकुमार नलवाया सहित कई सदस्य मौजूद थे।
