कांस्टेबल भर्ती - 2025 अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर


उदयपुर, । जिला उदयपुर कांस्टेबल भर्ती - 2025 में दस्तावेज सत्यापन, बायोमेट्रिक सत्यापन तथा मेडिकल परीक्षण में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि अनुपस्थित रहे कांस्टेबल सामान्य (नोन टीएसपी) के 30 तथा कांस्टेबल चालक के 1 अभ्यर्थी को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। संबंधित अभ्यर्थियों का 3 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर कार्यालय के कमरा नंबर 211 में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन, बायोमेट्रिक सत्यापन तथा मेडिकल परीक्षणकिया जाएगा। सभी संबंधित अभ्यर्थी अपेक्षित मूल दस्तावेज तथा उनकी स्वसत्यापित छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार यात्रा भत्ता व अन्य किसी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा।

Next Story