दसा नरसिंहपुरा समाज का युवा सम्मेलन, युवक युवती परिचय सम्मेलन व एमपीएल 4 की घोषणा

दसा नरसिंहपुरा समाज का युवा सम्मेलन, युवक युवती परिचय सम्मेलन व एमपीएल 4 की घोषणा
X



उदयपुर, । मेवाड़ वागड़ भारतवर्षीय दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुरा महासभा युवा परिषद की उदयपुर सेक्टर 14 स्थित कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। महासभा युवा परिषद महामंत्री रविन्द्र वोरा ने बताया कि बैठक में आगामी मई माह में महासभा के निर्देशन में उदयपुर श्री समाज द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन, युवक युवती परिचय सम्मेलन व महासभा प्रीमियर लीग 4 पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष लक्ष्मीलाल बोहरा ने की। मुख्य अतिथि उदयपुर समाज अध्यक्ष सुमतिप्रकाश वालावत, विशिष्ट अतिथि महामंत्री रमेश चन्द्र केरोत, उदयपुर युवा परिषद अध्यक्ष अभिषेक भावोत, मंत्री महावीर लुणदिया ने महासभा को कार्यक्रम की सफलता के लिए आश्वस्त किया। अधिक से अधिक युवक, युवतियां, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रोफेशनल इस कार्यक्रम से कैसे जुड़ें और उन्हें प्रेरित कैसे करें इस पर चर्चा की गई। महासभा युवा परिषद अध्यक्ष हितेश भंवरा, सुबोध लुणदिया, आशीष सिंघवी, विजेश बोहरा, हिमांशु वोरा, सुनील हाथी, हर्षित कोठारी, पुष्पेंद्र बोहरा, पदम केरोत, किरण पटवा, अंकित गांधी, मनोज उदेपुरिया, विकास डुंगरिया, पदम वागावत, कैलाश हाथी आदि ने अपने विचार रखे।

Next Story