राष्ट्रीय डिजिटल आर्ट प्रदर्शनी में भीलवाड़ा की दीपिका का चयन, कला प्रतिभा को मिली नई पहचान

भीलवाड़ा।ऑल इंडिया फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट सोसायटी, न्यू दिल्ली द्वारा आयोजित 13वीं डिजिटल आर्ट एग्जिबिशन–2026 का आयोजन आगामी 17 जनवरी 2026 को राजधानी दिल्ली में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में देशभर से चयनित 81 कलाकार अपनी डिजिटल कृतियों का प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रदर्शनी में भीलवाड़ा की युवा एवं उभरती कलाकार दीपिका पाराशर का चयन होना जिले के कला जगत के लिए गर्व की बात है। दीपिका की चयनित डिजिटल आर्ट कृति का शीर्षक “दीपसी” है, जिसे उन्होंने एचपी डिजिटल जेट प्रिंट माध्यम दूसरा डिजिटल प्रिंट जिसका शीर्षक" गोइंग विद फ्लो" यह दो कलाकृतियां प्रदर्शित होगी उनकी यह कृति भावनात्मक अभिव्यक्ति, आधुनिक तकनीक और कलात्मक संतुलन का सुंदर उदाहरण मानी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दीपिका पाराशर की कला प्रतिभा इससे पूर्व भी देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कला प्रदर्शनियों में चयनित हो चुकी है। उनकी कृतियाँ राष्ट्रीय स्तर की कई आर्ट एग्जिबिशनों में प्रदर्शित हो चुकी हैं, जहाँ कला समीक्षकों एवं दर्शकों द्वारा सराहना प्राप्त कर चुकी हैं। डिजिटल आर्ट के क्षेत्र में दीपिका निरंतर प्रयोग और नवाचार के लिए जानी जाती हैं।
कला जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि दीपिका का यह चयन न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भीलवाड़ा जैसे शहर से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाना युवा कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके चयन पर जिले के कलाकारों, कला प्रेमियों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
