दीप्ति द्वितीय, चैतन्य राव तृतीय, इशिका चतुर्थ स्थान व चंडालिया पांचवें स्थान पर रही

उदयपुर, । द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया।

उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने उदयपुर केन्द्रों का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि सीए इंटरमीडिएट का ऑल इंडिया रिजल्ट दोनों ग्रुप में 14.05 प्रतिशत, प्रथम ग्रुप 14.17 प्रतिशत और द्वितीय ग्रुप में 22.16 प्रतिशत रहा। उदयपुर में इंटरमीडिएट में दोनों ग्रुप में 235 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिसमें प्रथम ग्रुप में 19 विद्यार्थी व 44 विद्यार्थी द्वितीय ग्रुप में पास हुए। उदयपुर जिले से सीए इंटरमीडिएट में ऑल इंडिया रैंक में 36वां स्थान और सिटी रैंक में प्रनील खमेसरा प्रथम स्थान, इसी तरह ऑल इंडिया रैंक में 45वां स्थान दीप्ति लोढ़ा और सिटी रैंक में द्वितीय स्थान, इसी क्रम में सिटी रैंक में चैतन्य सिंह राव तृतीय स्थान, इशिका चौधरी चतुर्थ स्थान और लवीशा चंडालिया पांचवें स्थान पर रहे।

सीकासा अध्यक्ष सीए कपिल कुमार जोशी ने बताया कि सीए फाउंडेशन का ऑल इंडिया रिजल्ट 21.52 प्रतिशत रहा और उदयपुर केन्द्र से 373 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिसमें 87 विद्यार्थी पास हुए।

शाखा सचिव सीए धमेन्द्र सिंह कोठारी, शाखा उपाध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत, सीकासा सदस्य सीए अरूणा गेलड़ा, कोषाध्यक्ष सीए सौरभ गोलछा व कार्यकारिणी सदस्य सीए अंशुल कटेजा ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में उतीर्ण होने की बधाई दी। साथ ही सभी विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को इस सफलता का श्रेय दिया।

Next Story