जिला कलक्टर ने कुंडई में किया दीपदान

उदयपुर । वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत पंचायत समिति भिंडर की ग्राम पंचायत कुंडई के घोटिपा तालाब पर जिला कलक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में दीपदान कार्यक्रम हुआ।
भिण्डर प्रवास के दौरान जिला कलक्टर श्री मेहता देर शाम कुंडई पहुंचे। यहां घोटिपा तालाब के किनारेबड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के साथ दीपदान में हिस्सा लिया। जिला कलक्टर ने सभी से राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान में अपनी भागीदारी निभाने और जल और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास सहित अन्य अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Next Story