जिला कलक्टर ने किया विश्व पशु दिवस के पत्रक का विमोचन
उदयपुर / विश्व पशु दिवस के अवसर पर राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पशु कल्याण, संवर्द्धन, संरक्षण विषय पर प्रकाशित पत्रक का विमोचन जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने किया। कलक्टर ने आमजन से आग्रह किया कि वे पशुओं पर होने वाली क्रूरता की रोकथाम की पहल करे एवं जिविकापार्जन के लिए उन्नत पशुपालन का कार्य करे। संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि विश्व पशु दिवस मनाने का उद्देश्य आमजन को पशुओं की सुरक्षा के लिए प्रेरित करते हुए पशुओं का कल्याण, उनका संवर्द्धन, संरक्षण एवं विकास करना है। इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक, डॉ. शरद अरोड़ा, उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पदमा मील, डॉ. सुरेश शर्मा एवं डॉ. राजकिशोर बंसल उपस्थित थे।
दूसरी ओर संस्थान में विश्व पशु दिवस पर आयोजित तकनिकी सत्र में डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि जहां देश मे प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध की उपलब्धता 459 ग्राम है वहीं राज्य में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध की उपलब्धता 1138 ग्राम प्रतिदिन है। सकल घरेलू उत्पादन में 13.44 प्रतिशत योगदान पशुपालन से है। डॉ. छंगाणी ने कहा कि राज्य में अपार मात्रा मे संसाधन के रूप में पशुधन उपलब्ध है। उपलब्ध संसाधन का अधिकतम समुचित उपयोग करते प्रति पशु उत्पादन वृद्धि का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पदमा मील व डॉ. सुरेश शर्मा ने भी उपयोगी जानकारी दी। पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने गुलाब बाग, फतेहसागर, सुखाड़िया सर्कल, चेटक सर्कल, हाथीपोल क्षेत्र में विश्व पशु दिवस के पत्रक वितरित कर आमजन से पशु कल्याण में सहयोगी बनने की अपील की।