राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम, उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक आयोजित

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम, उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक आयोजित
X


उदयपुर । उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस जिला स्तर पर मनाया गया। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 के लिए निर्धारित थीम “इफिशिएंट एंड स्पीडी डिस्पोजल थ्रू डिजिटल जस्टिस” के अनुरूप बुधवार को जिला परिषद सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक आयोजित हुई, जिसमें उपभोक्ता हितों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश (एडीजे), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप शर्मा,

उपभोक्ता प्रतितोष आयोग अध्यक्ष, सुमन गौड़ पाण्डै, जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर, संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी महेश चन्द्र शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी डॉ. निशा मुन्दड़ा एवं मानसी पण्डया सहित विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में उपभोक्ताओं को डिजिटल माध्यमों से शीघ्र, सरल एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। एडीजे श्री कुलदीप शर्मा ने डिजिटल जस्टिस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से अपील की कि वे आधुनिक तकनीकों का अधिकाधिक उपयोग कर त्वरित न्याय प्राप्त करें। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उपभोक्ता हितों से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई तथा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं संरक्षण कानूनों की जानकारी दी गई।

Next Story