जिला स्तरीय महिला सम्मेलन 19 को

X
By - vijay |17 Dec 2025 5:40 PM IST
उदयपुर,। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन 19 दिसंबर को नगर निगम के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद रिया डाबी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे हैं। इसमें पुलिस विभाग कानून व्यवस्था एवं यातायात, नगर निगम सामान्य व्यवस्थाएं तथा राजीविका, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारी, चिकित्सा विभाग आदि को लाभार्थियों की उपस्थिति, संवाद तथा विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
Next Story
