जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

उदयपुर, । जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई। इसमें शहर सहित जिले भर में सड़क सुरक्षा से जुड़े बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रारंभ में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता- शहर एवं समिति के सदस्य सचिव मुनीमचंद मीना ने गत बैठक कार्यवाही विवरण तथा अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। देहली गेट पर प्रस्तावित हाईरेजोल्युशन कैमरे एवं सेंसर सिस्टम को निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के चलते फतहपुरा चौराहे पर लगवाने के पूर्व बैठक में हुए निर्णय के आधार पर प्रगति पर चर्चा की गई। इसमें संबंधित एजेंसी ने टेस्टिंग के लिए लिखित स्वीकृति की आवश्यकता जताई। बैठक में युडीए को स्वीकृति देने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त कार्य के तहत संबंधित एजेंसी की ओर से फतहपुरा चौराहे पर परीक्षण के तौर पर हाईरेजोल्युशन कैमरे और सेंसर लगाए जाएंगे। बैठक में देबारी पुलिया के समीप शराब की दुकान के चलते वाहनों के हाइवे पर ठहराव से हादसों की आशंका की समस्या पर भी चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने आबकारी विभाग को उक्त दुकान को पीछे की ओर से शिफ्ट कराने तथा पार्किंग की जगह उपलब्ध कराने के लिए पाबंद किया।
सदस्य सचिव श्री मीना ने एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य के तहत मेवाड़ मोटर्स गली के सामने ट्रांसफर्मर के पास से वाहनों के गुजरने से हादसों की संभावना को रेखांकित किया। इस पर नगर निगम को ट्रांसफर्मर जल्द से जल्द शिफ्ट कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में वाल सिटी में ग्रीन मोबिलिटी जोन, रात्रि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाईट फूड मार्केट, शहर में आवश्यक वाले स्थानों पर नो पार्किंग जोन, पेन्सिल डिवाइडर, पार्किंग जोन आदि तय करने के लिए गठित कमेटी, वेडिंग जोन का सीमांकन कराने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा शहर सहित जिले भर में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना में लोगों को लाभान्वित करने तथा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने के लिए चिकित्सा विभाग को सख्त निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखमनराय राठौड़, उपाधीक्षक यातायात अशोक आंजना, युडीए के अधीक्षण अभियंता अनित माथूर, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, जिला परिवहन अधिकारी नितिनप्रकाश बोहरा, आधार फाउण्डेशन के नारायणलाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
