विशेष रूप से सक्षम बालक-बालिकाओं की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

उदयपुर, / राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार ं उदयपुर संभाग के विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को गांधी ग्राउंड में आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ एडीजे कुलदीप शर्मा, समसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक वीरेन्द्र यादव जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल के आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किये गए। इस आयोजन में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता में उदयपुर, चितौडगढ, बासवाडा, राजसमंद, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिले में जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 08 वर्ष से 18 वर्ष तक की बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। संभाग स्तर पर प्रथम स्थान, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं की प्रविष्ठियां राज्य स्तर पर प्रेषित की जाएगी।

एडीजे शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के विशेष रूप से सक्षमजन बालक-बालिकाओं को विधिक सेवा गतिविधियों से जोड़ने के लिये एवं विधिक जागरुकता बढ़ाने प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Next Story