संभाग स्तरीय घूमर महोत्सव बुधवार कोगांधी ग्राउंड में होगा आयोजन, तैयारियां पूर्ण

संभाग स्तरीय घूमर महोत्सव बुधवार कोगांधी ग्राउंड में होगा आयोजन, तैयारियां पूर्ण
X


उदयपुर, । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं पर्यटन विभाग की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा बुधवार को राज्य के सातों संभागीय मुख्यालयों पर भव्य घूमर महोत्सव-2025 का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश की लोक-संस्कृति और पारंपरिक कला को नई ऊर्जा देने वाले इस आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उदयपुर में घूमर महोत्सव-2025 का आयोजन गांधी ग्राउण्ड में होगा। इसके लिए मंगलवार शाम को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर संभाग में आयोजित होने वाली घूमर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भण्डारी दर्शक मंडप, गांधी ग्राउंड में सांय 5 बजे से होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित विशिष्टजनों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में शहर सहित संभाग भर से महिलाएं सहभागिताएं निभाएंगी। मंगलवार शाम को गांधी ग्राउण्ड में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें अलग-अलग समूहों में महिलाओं ने घूमर नृत्य का पूर्वाभ्यास किया। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश लवकुश स्टेडियम के प्रवेश द्वार से होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले समूहों को पर्यटन विभाग द्वारा पारिपोषिक भी प्रदान किए जाएंगे जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 21 हजार रूपये, रनरअप को 11 हजार रूपये, बेस्ट गु्रप कॉस्ट्यूम को 11 हजार रूपये समेत कुल 10 श्रेणीयों में नकद पारिपोषिक प्रदान किए जाएंगे।

Next Story