युडीए आवासीय योजनाओं में दस्तावेज सत्यापन 5 जनवरी से, प्रथम चरण में दक्षिण विस्तार योजना शामिल

उदयपुर, । उदयपुर विकास प्राधिकरण की तीन आवासीय योजना यथा साउथ एक्सटेंशन सेक्टर-ए, उद्यम विहार, नान्देश्वर एनक्लेव के 1109 आवासीय भूखण्डों का ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन गुरूवार 25 दिसंबर को किया गया है। 5 जनवरी से समस्त सफल आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन प्राधिकरण परिसर में किया जाना है।
उदयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव हेमेन्द्र नागर ने बताया कि सर्वप्रथम साउथ एक्सटेंशन सेक्टर-ए योजना के सफल आवेदकों के दस्तावेज हेतु शिड्यूल 5 जनवरी से 20 जनवरी तक समस्त कार्य दिवस के लिए जारी किया गया है। शेष योजनाओं के शिड्यूल भी शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे। सफल आवेदक दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची एवं शेड्यूल की जानकारी विभागीय पोर्टल पर देख सकते हैं। समस्त सफल आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन हेतु निर्धारित दिनांक की सूचना मैसेज के द्वारा भी दी जाएगी।
