डॉ. अनुराग तलेसरा बने आरओएसए के अध्यक्ष

उदयपुर । राजस्थान सर्जन्स एसोसिएशन (आरओएसए) के महत्वपूर्ण पद अध्यक्ष 2027-28 के लिए उदयपुर के प्रसिद्ध ऑर्थापेडिक विशेषज्ञ डॉ. अनुराग तलेसरा का चयन किया गया है। चुनाव अधिकारी डॉ. डी.एस. मीणा, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर द्वारा परिणाम घोषित किया गया। 1300 से अधिक अस्थि रोग विशेषज्ञों की प्रतिनिधि संस्था आरओएसए पूरे राजस्थान के ऑर्थापेडिक सर्जनों की प्रमुख इकाई है, जिसका प्रभाव राष्ट्रीय स्तर तक माना जाता है।
डॉ. तलेसरा करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व-
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अनुराग तलेसरा आगामी कार्यकाल में इंडियन ऑर्थापेडिक एसोसिएशन - नई दिल्ली में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे पूर्व में भी ’दो बार आरओएसए के स्टेट रिप्रजेन्टेटिव’ के पद पर उत्कृष्ट कार्य कर चुके हैं। उन्होंने तीन राजकीय आरओएसए कॉन्फ्रेंस, एक राष्ट्रीय एनएआईएलएससीओंएन सहित कई सिम्पोजियम व वर्कशॉप उदयपुर में सफलतापूर्वक आयोजित कराई हैं।
दस वर्ष बाद उदयपुर को फिर मिला यह सम्मान-
लगभग एक दशक बाद उदयपुर से किसी विशेषज्ञ को आरओएसए अध्यक्ष का पद मिला है। इससे पूर्व डॉ. रतन शर्मा, डॉ. बी. एल कुमार, डॉ. विनय जोशी तथा डॉ. सी.के. अमेटा भी अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उदयपुर चिकित्सा जगत में खुशी की लहर-
डॉ. तलेसरा के चयन पर उदयपुर के चिकित्सा जगत में हर्ष का माहौल है। इसे उदयपुर के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
