डॉ. जोशी करेंगे केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी योजनाओं का मूल्यांकन

उदयपुर, । भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक डॉ. ललित जोशी को विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं के मूल्यांकन हेतु नियुक्त किया गया है। डॉ. जोशी 21 से 27 जनवरी तक आंध्रप्रदेश के पूर्व गोदावरी, गुंटूर एवं कृष्णा जिलों का दौरा कर योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात 3 से 7 फरवरी तक वे हरियाणा के करनाल, भिवानी एवं सिरसा जिलों में मूल्यांकन कार्य करेंगे।
अपने दौरे के दौरान डॉ. जोशी राष्ट्रीय गोकुल योजना, राष्ट्रीय लाइवस्टॉक मिशन, राष्ट्रीय डेयरी विकास योजना तथा पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रगति एवं प्रभाव का आकलन करेंगे। निरीक्षण के उपरांत वे अपनी विस्तृत रिपोर्ट एवं प्रेजेंटेशन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत करेंगे। इससे पूर्व डॉ. जोशी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं नागालैंड राज्यों में भी केन्द्रीय योजनाओं के मूल्यांकन हेतु दौरा कर चुके हैं।
