रेस्टोरेंट की आड़ में नशे की सप्लाई, पुलिस ने 25 लाख का माल और लाखों की नकदी पकड़ी

उदयपुर में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे नशे के अवैध कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है। टीडी थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को उदयपुर अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर पाटिया गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 2 किलो अफीम, 20 किलो डोडा चूरा और करीब 6 लाख 80 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। जब्त नशे की सामग्री की बाजार कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने कृष्णा रेस्टोरेंट और तरलोके दा ढाबा पर दबिश दी। जांच के दौरान होटल संचालक देवीलाल से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने पास ही किराए के कमरे से नशा बेचने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, जहां से अफीम, डोडा चूरा, इलेक्ट्रॉनिक कांटे, डोडा पीसने की लोहे की चक्की और पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक डिब्बे मिले।
पुलिस के अनुसार आरोपी उसी कमरे में डोडा चूरा पीसकर छोटी थैलियों में भरता था और हाईवे से गुजरने वाले लोगों को नशे की सप्लाई करता था। यह कारोबार वह लंबे समय से रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहा था।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पूरी योजना बनाकर यह कार्रवाई की गई। बरामद नकदी को नशे के कारोबार से अर्जित राशि माना जा रहा है। जांच में सामने आया है कि आरोपी देवीलाल चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि नशे की सामग्री कहां से लाई जाती थी और किन लोगों तक सप्लाई होती थी। पुलिस को इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश है और आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
