वंदे मातरम से हुआ शिक्षा विभाग की बैठक का आगाज

राजसमंद, । जिले में राजकीय विद्यालयों में दूध पाउडरों का होगी गहन भौतिक सत्यापन का अभियान चलाया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय रैंकिंग में कमजोर ब्लॉक को रैंकिंग बेहतर करने के निर्देश दिए।
सीडीईओ घनश्याम गौड़ ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला निष्पादक बैठक संपन्न हुई। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से की गई। सीडीईओ ने भी जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक एवं विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार प्रखर राजस्थान, मिड डे मील भोजन एवं दूध योजना, ईएलसी क्लब गठन, वंदे मातरम अभियान, विद्यालयों में निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के संचालन, पीएम श्री विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था और स्वच्छ भारत मिशन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
