लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति के लिए हों प्रयास - सुधांश पंत

लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति के लिए हों प्रयास - सुधांश पंत
वीसी के माध्यम से हुई राजस्व प्राप्ति की समीक्षा बैठक



उदयपुर, 15 मई। प्रदेश में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देशन में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हुई। इसमें राजस्व से जुड़े विभिन्न विभागों की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उदयपुर से संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी जुड़े वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

बैठक में पंजीयन एवं मुद्रांक, परिवहन, आबकारी आदि विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों ने जिले वार विभागीय राजस्व लक्ष्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की। गत वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के मुकाबले अपेक्षाकृत कम उपलब्धि वाले जिलों के संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर से विस्तृत चर्चा कर कारणों की समीक्षा की गई। चालू वित्तीय वर्ष के वार्षिक एवं मासिक राजस्व लक्ष्यों की तुलना में अर्जित राजस्व की भी समीक्षा की गई। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने उदयपुर सहित संभाग के सभी जिलों के संबंध में फीडबैक दिया। वहीं जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने विभाग वार उपलब्धि तथा आगामी समय में राजस्व लक्ष्य प्राप्ति को लेकर प्रस्तावित कार्ययोजना से अवगत कराया।

Tags

Next Story