उदयपुर के 20 जैन मंदिरों में आठ दिवसीय प्राकृत विद्या शिक्षण शिविर 11 मई से

उदयपुर। लेकसिटी सहित आसपास क्षेत्र में प्राकृताचार्य सुनील सागर महाराज के निर्देशन में प्राकृत भाषा विकास फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय दिगंबर जैन शास्त्री परिषद के तत्वावधान में प्राकृत विद्या शिक्षण शिविर का आयोजन 11 मई से 18 मई तक उदयपुर के 20 मंदिरों में किया जा रहा है। शिविर संयोजक रितेश जैन एवं डॉ राजेश देवड़ा ने बताया कि शिक्षण शिविर में सभी समाज जन के लिए प्राकृत भाषा का प्रारंभिक ज्ञान, जैन संस्कार एवं प्राकृत के नीति ग्रंथों आदि का शिक्षण कराया जायेगा। शिविर को लेकर शहर के अलग-अलग जैन मंदिरों में शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। समन्वयक ब्र. सुशांत जैन एवं धरणेन्द्र जैन शास्त्री ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत सरकार ने प्राकृत भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया है। प्राकृत भाषा जन जन की बोली की भाषा रही है, इस भाषा के प्रचार प्रसार के लिए संपूर्ण देश में इसी प्रकार के आयोजन किया जा रहे हैं। शिविर के संरक्षक शांतिलाल वेलावत, सुरेश पद्मावत ने बताया कि आचार्य सुनीलसागर महाराज के सानिध्य में शिविर का समापन विवेकानंद सभागार मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी में होगा। शिविर के आयोजन मे निदेशक डॉ उदयचंद जैन, डॉ ज्योतिबाबू जैन,राष्ट्रीय संयोजक डॉ आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन की जा रही है।
उदयपुर के इन मंदिरों में लगेंगे प्राकृत विद्या शिक्षण शिविर -
प्राकृत विद्या शिक्षण शिविर को लेकर उदयपुर शहर सहित आस-पास उप नगरीय क्षेत्र के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर,सेक्टर 11, श्री महावीर दिगंबर जैन चैत्यालय सेक्टर 14, श्री संभवनाथ दिगंबर जैन मंदिर, संभवनाथ कॉम्प्लेक्स, श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर,सवीना, श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, सर्वऋतु विलास, श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर,सेक्टर 4, श्री वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर,गायरियावास, श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर,सेक्टर 5, श्री पद्मप्रभु दिगंबर जैन मंदिर,पहाड़ा, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर,सेक्टर 4, श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर,मंडी की नाल, श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर,आयड़ , श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर,रोड न 10,अशोक नगर, श्री चिंतामणि पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर,हीरामन टावर,सेक्टर 14, श्री नानेश ध्यान केंद्र,सुन्दरवास, श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर,सेक्टर 14, श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर,सेक्टर 5, श्री अजीतनाथ दिगंबर जैन मंदिर, झाड़ोल(फलासिया) मंदिर में शिविर का आयोजन होगा।