निर्वाचन आयोग ने लिया तैयारियों का फीडबैक, दिया प्रशिक्षण
उदयपुर। प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य प्रकोष्ठ प्रभारियों का वर्चुअल प्रशिक्षण मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की अध्यक्षता में हुआ। उदयपुर जिले से जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रंिसह राठौड़ सहित सभी संबंधित अधिकारी डीओआईटी के वीसी सभागार में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण में शामिल हुए।
प्रशिक्षण के प्रारंभ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव वाले जिलों से अब तक की तैयारियों का फीडबैक लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर श्री पोसवाल ने जिले में प्रकोष्ठ गठन, एफएसटी-एसएसटी आदि निगरानी दलों की स्थापना, सेक्टर ऑफिसर नियुक्त तथा प्रशिक्षण, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन व्यय संबंधी प्रशिक्षण आदि की प्रगति से अवगत कराया।
प्रशिक्षण के दौरान अलग-अलग सत्रों में निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचार संहिता, एमसीएमसी एवं पेड न्यूज, पोलिंग पार्टी एफएसटी, एसएसटी, सेक्टर मजिस्टेªट माइक्रो आर्ब्जवर तथा मतदान दिवस तैयारी, ईवीएम वीवीपेट, नामांकन जांच तथा पोस्टल बैलेट आदि विषयों को लेकर आयोग की ओर से निर्धारित संदर्भ व्यक्तियों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, निर्वाचन व्यय निगरानी प्रकोष्ठ प्रभारी केपीसिंह चौहान, एनआईसी के डॉ मजहर हुसैन, एमसीएमसी प्रकोष्ठ प्रभारी गौरीकांत शर्मा, डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा सहित सभी संबंधित प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।