निर्वाचन आयोग की प्रशिक्षण कार्यशाला 25 को

उदयपुर/ प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी कड़ी में 25 सितम्बर को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर्स तथा जिला स्तर के सभी नोडल अधिकारियों की वर्चुअल प्रशिक्षण कार्याशाला 25 सितम्बर को डीओआईटी सभागार में सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि कार्यशाला में अलग-अलग चरणों में निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचार संहिता, एमसीएमसी एवं पेड न्यूज, पोलिंग पार्टी एफएसटी, एसएसटी, सेक्टर मजिस्ट्रेट माइक्रो आर्ब्जवर तथा मतदान दिवस तैयारी, ईवीएम वीवीपेट, नामांकन जांच तथा पोस्टल बैलेट आदि विषयों को लेकर अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री पोसवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए निर्देशित किया है।

Next Story