जनजातीय किसानों के उत्थान पर जोर

उदयपुर,। कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं गुण नियंत्रण प्रयोगशाला की संयुक्त बैठक उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत की अध्यक्षता में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार), कार्यालय में हुई।
बैठक में जनजातीय क्षेत्र देवास-झाड़ोल एवं आसपास के गांवों से खेती छोड़कर पलायन कर रहे किसानों की समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। किसानों को कृषि एवं उद्यान विभाग से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि तथा खेती के माध्यम से जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु विभिन्न सुझाव लिए गए। डॉ. रावत ने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए मृदा नमूनों के संग्रहण एवं परीक्षण रिपोर्ट तैयार करने की तकनीक का अवलोकन किया। साथ ही एग्री क्लीनिक कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सुधीर कुमार वर्मा, अन्य अधिकारीगण एवं किसान संघ से नारायण सिंह चन्दाना उपस्थित रहे। बैठक में जनजातीय क्षेत्र के किसानों के प्रशिक्षण हेतु प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती के लिए क्षेत्रीय केंद्र खोलने का प्रस्ताव भी रखा गया।
