सरकार की मंशा के अनुरूप बजट घोषणाओं व योजनाओं की प्रगति करें सुनिश्चित - जिला कलक्टर

सरकार की मंशा के अनुरूप बजट घोषणाओं व योजनाओं की प्रगति करें सुनिश्चित - जिला कलक्टर
X

उदयपुर, । जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को कलक्ट्रेट मिनी सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक ली। दो चरणों में हुई बैठक में विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं, संपर्क पोर्टल प्रकरणों तथा राज्य सरकार की ओर से संचालित अभियानों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।




कलक्टर श्री मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा आमजन को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की है। इसके लिए सरकार प्रत्येक योजना और कार्यक्रम की बारीकी से मोनिटरिंग भी कर रही है। अधिकारियों को चाहिए कि वे बजट घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर आमजन को अधिकतम लाभान्वित करें। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं बरती जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने आगामी दिनों में राज्य स्तर से प्रस्तावित समीक्षात्मक बैठक के मद्देनजर निर्धारित फार्मेट में योजनाओं की प्रगति संबंधी सूचनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागवार लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयसीमा में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।शिकायतों के समय पर निस्तारित, शिकायतकर्ता की संतुष्टि आदि पैरामीटर्स में राज्य औसत को आधार मानते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना, पं. दीनदयाल गरीबी मुक्त गांव योजना, हर पंचायत में नर्सरी विकास, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना, विधायक एवं सांसद स्थानीय विकास योजनाएं, स्वामित्व योजना तथा लखपति दीदी योजना की प्रगति पर चर्चा की गई। इसी प्रकार नगर निकायों में आवास योजना, ठोस कचरा प्रबंधन, अन्नपूर्णा रसोई, स्ट्रीट लाइट एवं स्वनिधि योजना की स्थिति की समीक्षा की गई। राजस्व विभाग की लंबित बजट घोषणाएं जैसे भूमि आवंटन, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण, विभाजन, धारा 251ए एवं फार्मर रजिस्ट्री से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही खनन, पशुपालन, कृषि, जलग्रहण, आयोजना, उद्योग, चिकित्सा, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत निगम सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की भी बिन्दुवार समीक्षा की गई।

बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, गिर्वा एसडीएम अवुला साईकृष्ण, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story