शिल्पग्राम एवं शिल्पग्राम उत्सव के नए-पुराने फोटोज की 5 दिसंबर मांगी गई थी प्रविष्टियां

शिल्पग्राम एवं शिल्पग्राम उत्सव के नए-पुराने फोटोज की 5 दिसंबर मांगी गई थी प्रविष्टियां
X

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर की ओर से 5 दिसंबर तक शिल्पग्राम एवं शिल्पग्राम उत्सव पर आधारित निशुल्क फोटो प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन प्रविष्टियां मांगी गई थीं। इसके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें से चयनित फोटोग्राफ्स शिल्पग्राम के संगम हॉल में प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शिल्पग्राम की कलात्मकता, लोक-सांस्कृतिक परिवेश और उत्सव की जीवंतता को व्यापक मंच देना था। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयम बिलोची, द्वितीय स्थान हर्ष कुमावत व तृतीय स्थान ताराचंद गवारिया रहे। इन्हें क्रमश: 5 हजार, 3 हजार व 2 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, सांत्वना पुरस्कार के लिए महेंद्र सिंह राठौड़, गोपाल लोहार व दिनेश पंचोली का चयन हुआ। निर्णायक मंडल में के.एस. सरदालिया, चेतन औदिच्य एवं दिनेश पगारिया शामिल थे।

सेवा पर्व की कलाकृतियां भी प्रदर्शित-

17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच उदयपुर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित सेवा पर्व के अंतर्गत विकसित भारत पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उसमें प्रोफेशनल आर्टिस्ट कैटेगरी में प्रथम स्थान गौरव शर्मा, द्वितीय यशपाल बरांडा एवं तृतीय स्थान डॉ. दीपिका माली को मिला।

कॉलेज कैटेगरी में प्रथम स्थान जसवंत बहादुर, द्वितीय स्थान वैभवी राठौड़, निशिता को तृतीय स्थान मिला।

स्कूल कैटेगरी में प्रथम स्थान साक्षिका, द्वितीय स्थान स्तुति मित्तल व तृतीय स्थान माही वैष्णव ने प्राप्त किया। वहीं, तीन सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रशस्ति अरोड़ा, दीशिका बी.एम. अहारी, भावेश कुमार को चुना गया। सेवा पर्व के दौरान पुरस्कृत कलाकृतियां शिल्पग्राम उत्सव के दौरान संगम हॉल में मेलार्थियों के लिए प्रदर्शित की जा रही हैं।

Next Story