शिल्पग्राम उत्सव पर निःशुल्क फोटो प्रतियोगिता के लिए 5 दिसम्बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित

शिल्पग्राम उत्सव पर निःशुल्क फोटो प्रतियोगिता के लिए 5 दिसम्बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित
X

उदयपुर,। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर ने शिल्पग्राम और शिल्पग्राम उत्सव से जुड़े विषयों पर निःशुल्क फोटो प्रतियोगिता की घोषणा की है।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता शिल्पग्राम की कलात्मकता, लोक-सांस्कृतिक परिवेश और उत्सव की झलक को व्यापक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगी। प्रतिभागी शिल्पग्राम, उसकी लोककला प्रस्तुतियों या शिल्पग्राम उत्सव पर आधारित तस्वीरें भेज सकेंगे।

प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी प्रतिभागी अपने मोबाइल, डीएसएलआर या ड्रोन से ली गई अधिकतम 5 एमबी आकार की दो तस्वीरें निर्धारित गूगल फॉर्म के माध्यम से 5 दिसम्बर 2025, रात्रि 12 बजे तक भेज सकता है। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है और किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं रखा गया है। ईच्छुक प्रतिभागी टीआईएनवाईयूआरएल.कॉम/शिल्पग्राम (https://tinyurl.com/SHILPGRAM) या फिर केन्द्र के फेसबुक, इंस्टाग्राम पेज पर जाकर गूगल फॉर्म लिंक भर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।

जूरी द्वारा चयनित श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि चयनित और पुरस्कृत सभी चित्रों को शिल्पग्राम उत्सव के दौरान संगम गैलेरी में प्रदर्शित किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार यह प्रतियोगिता फोटोग्राफरों को अपनी रचनात्मक दृष्टि और कलात्मकता प्रदर्शित करने का एक अनूठा मौका प्रदान करेगी।

Next Story