राष्ट्रीय सेम्पल सर्वेक्षण के 75 वर्ष थीम पर होगा आयोजन

उदयपुर, । भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस की स्मृति में 19 वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस रविवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में मनाया जाएगा। राज्य सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं आईआईएम के संयुक्त तत्वावधान में इस अवसर पर कार्यशाला आयोजित होगी जिसके अतिथि संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी एवं जिला कलक्टर नमित मेहता होंगे। सेमीनार का थीम है - राष्ट्रीय सेम्पल सर्वेक्षण के 75 वर्ष।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा ने बताया कि आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. अशोक बनर्जी के स्वागत भाषण से कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। इस अवसर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के विभिन्न प्रकाशनों का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसके पश्चात दो तकनीकी सत्रों में विषय विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। इनमें जेएनयू के प्रो. अशोक, सर पदमपद सिंघानिया विश्वविद्यालय के डॉ कमलकांत हिरण सहित आईआईएम उदयपुर की फैकल्टी, आर्थिक व सांख्यिकी विभाग के अधिकारी एवं छात्रगण शामिल हैं। दोनों सत्रों में भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जीवनवृत्त, राष्ट्रीय सेम्पल सर्वेक्षण के 75 वर्ष, सांख्यिकी में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, समसामयिक इंजीनियरिंग में सांख्यिकी, स्वास्थ्य विज्ञान में सांख्यिकी, ग्लोबल सप्लाई चेन में सांख्यिकी, प्रबंधन में सांख्यिकी आदि बिंदुओं पर पत्र पढ़े जाएंगे। संयुक्त निदेशक कार्यालय टीम एवं आईआईएम टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच भी खेल जाएगा।