उदयपुर में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले

उदयपुर में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले
X

उदयपुर,। पीएम फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्र वर्ग) के तहत आज खेले गए मुकाबलों में शानदार खेल देखने को मिला। विभिन्न मैदानों पर हुए मैचों में टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया।

एम बी कॉलेज मैदान पर खेले गए उद्घाटन मैच में आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी की टीमें आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर आंध्र प्रदेश ने मैच की शुरुआत की और शुरू से अंत तक पूरा दबदबा बनाए रखा। आंध्र प्रदेश ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 9 गोल दागे, जबकि पुडुचेरी की टीम खाता भी नहीं खोल सकी। इस तरह आंध्र प्रदेश ने 9-0 से एकतरफा जीत दर्ज की।

खेलगांव के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हुए मुकाबले में उड़ीसा और कर्नाटक की टीमें भिड़ीं। इस मैच में उड़ीसा ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति के साथ खेलते हुए कर्नाटक को 4-2 से पराजित कर जीत अपने नाम की। बीएन कॉलेज के खेल मैदान ‘ए’ पर आईपीएससी और सीबीएसई के बीच मुकाबला खेला गया। सीबीएसई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएससी को 5-1 से हराया। वहीं बीएन कॉलेज के खेल मैदान ‘बी’ पर तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बीच हुए मैच में महाराष्ट्र ने प्रभावशाली खेल दिखाते हुए 4-1 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के पहले दिन ही खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।

Next Story